Suchna Seth CEO Case: आखिर Room Number 404 में उस रात क्या हुआ? FIR से सामने आई सच्चाई
चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी AI एक्सपर्ट सूचना सेठ से पुलिस की पूछताछ जारी है। अपने ही बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ पुलिस के सामने अभी तक नहीं टूट रही है। इस केस में रोज नए खुलासे जरूर हो रहे हैं, लेकिन पुलिस के सामने अभी भी कई सवाल हैं जो जस के तस बने हुए हैं। हालांकि इस मामले में जो FIR हुई है, उसमें हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई है। FIR में कमरा नंबर 404 को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें सूचना रुकी थी।
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS
23 Dec 2024
8 MINS