Prayagraj Laraib Hashmi News: Bus Conductor पर हमला करने वाले B Tech Student की Story
बस कंडक्टर के साथ मामूली से झगड़े के बाद लारेब हाश्मी ने बस में ही गर्दन पर चापड़ मार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है...इसके बाद वो भाग निकला था..इतना ही नहीं इस पूरी वारदात में अपने आप को जस्टिफाई करने की कोशिश में उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वो बिल्कुल पाकिस्तानी उर्दू पंजाबी टोन में बात कर रहा था..ऐसे बोलना भी उसने मौलाना खादिम रिजवी को पिछले 8 माह से सुन सुन कर सीख लिया है...और शिद्दत पसंदी या कट्टरपंथ उस पर इस कदर हावी था ...कि उसने बस कंडक्टर पर हमले को जायज ठहराने के लिए मजहब का इस्तेमाल किया...
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS