बनारसी, कलकत्ता और मघई पान की मांग मुंबई में सबसे अधिक है। और जब पान की बात होती है तो मुंबई में "मुच्छड़ पानवाला" का नाम सबसे ऊपर आता है। वह अपने पान के लिए मशहूर है, लेकिन पुलिस के साथ उलझने के लिए भी बदनाम हुआ है। आज के इस एपिसोड में हम उस पान विक्रेता की बात करेंगे जिसे पुलिस ने करोड़ों रुपये के पान के साथ पकड़ा लिया। बॉलीवुड स्टार्स और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के बीच वह इतना प्रसिद्ध क्यों है, और ड्रग्स केस का इलाहाबाद कनेक्शन क्या है?
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS