Mukhtar Ansari Death: क्यों छिपी है मुख्तार की Biwi Afshan Ansari,75 हजार का ईनाम|
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की कब्र खोद दी गई थी..इधर गुसल देकर जनाजा तैयार था..बस किसी का इंतजार था कि वो भी आ जाए और चेहरा देख ले..लेकिन वो नहीं आई..भारी भीड़ थी मुख्तार के जनाजे में लेकिन नहीं थी तो उसकी शरीक ए हयात..उसकी बीवी अफशां... मुख्तार के जनाजे का आखिरी दीदार उसकी बीवी अफशां अंसारी को नहीं हो पाया...मुख्तार की मौत के बाद ये माना जा रहा था कि लंबे समय से फरार चल रही हैं ..अफशां अपने शौहर का चेहरा आखिरी बार देखने आएगी लेकिन वो नहीं आई..दरअसल.मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है..इतना ही नहीं मऊ पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम और जोड़ दिया है..इस तरह अफशां 75 हजार की इनामी है...
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS
23 Dec 2024
8 MINS