Maharashtra के Nagpur में Online Gaming से 58 Crore का Fraud | Cyber Crime | Cricket Bookie
14 किलो सोना, 200 किलो चांदी और 17 करोड़ कैश... ये सबकुछ मिला एक घर के अंदर से जिसके बाद पुलिस के आंखें भी फटी की फटी रह गईं.... क्राइम कथा में आज बात होगी काली कमाई छोड़कर दुबई भागे क्रिकेट बुकी और 58 करोड़ की धोखाधड़ी के शिकार हुए एक व्यापारी की... क्या कुछ हुआ वो आपके बताएंगे लेकिन उससे पहले एक नजर जरा इन तस्वीरों पर डालिए... ये नजारा किसी बैंक का नहीं बल्कि एक घर का है जिसके बिस्तर पर नोटों के बंडल का ढेर लगा हुआ है... इतना कैश जिसे शायद ही पहले किसी ने कभी एक साथ देखा होगा... इस कैश को गिनने के लिए नोटों की मशीन मंगवानी पड़ी... कैश गिनने के लिए अधिकारियों ने जमीन पर ही बोरिया बिस्तर लगा लिया..
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS