Lucknow PAC Inspector Murder: Satish Kumar Singh की Wife पर शक क्यों कर रही Police

Lucknow PAC Inspector Murder: Satish Kumar Singh की Wife पर शक क्यों कर रही Police

दीवाली की रात लखनऊ में पीएसी के एक इंस्पेक्टर जिनका नाम सतीश कुमार सिंह था और उम्र लगभग 47 साल घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी जाती है...उनकी पत्नी और बेटी गाड़ी में ही बैठे थे..ये लोग दीपावली की देर रात किसी रिश्तेदार के यहां से डिनर करके लौट रहे थे..बताया गया कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार गेट का ताला खोलने गाड़ी से उतरे ही थे कि हमलावार ने उनपर गोलिया दाग दी..और अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गया...लेकिन अब जब जांच बारीकी से की जा रही है तो इस केस में कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं...गोली रात 2 बजकर 10 मिनिट पर चली तो सतीश की बीवी भावना उसके 65 सेकेंड बाद क्यों चीखी....
116 Episodes
1 5 6 7 8 9 12