Lucknow PAC Inspector Murder: Diwali की रात Satish Kumar Singh को किसने मारी गोली?
राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर के मानस विहार के रहने वाले 52 साल के सतीश कुमार पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के ओहदे पर तैनात थे... वो अपनी बीवी और बेटी के साथ दीवाली पर एक रिश्तेदार के घर डिनर करने गए थे। रात करीब दो बजे सतीश कुमार अपने परिवार के साथ मानस विहार के अपने घर पहुंचे तो घर का गेट खोलने के लिये पहले खुद कार से उतरे...वो गेट के पास भी नहीं पहुंचे थे कि कार बैठी उनकी पत्नी और बेटी ने देखा कि सतीश पर धांय धांय के साथ कहीं से फायर किये गये हैं..इसके पहले की वो लोग कुछ समझ पातीं सतीश कुमार नीचे गिर गये...गोलियां सीधे उन्हे मारी गईं थी..
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS
23 Dec 2024
8 MINS