गैंगवार, वसूली और धमकी का धंधा... लॉरेंस बिश्नोई को अब अंग्रेजों वाली सख्त सजा मिलेगी... लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंगस्टर्स उत्तर भारत की अलग-अलग जेलों में बंद हैं... लेकिन इनका जुर्म और खौफ, बेखौफ होकर आजाद है... कभी जेल में गैंगवार तो कभी जेल से ही कत्ल की प्लानिंग... काल कोठरी से चलता है वसूली रैकेट और बाहर होते हैं मर्डर... दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की जेलों को मजाक बना देने वाले गैंगस्टर का पता अब बदलने वाला है... क्राइम कथा में आज हम आपको बताएंगे कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ वो कौन कौन से गैंगस्टर हैं जिन्हें अंडमान के साथ-साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की प्लानिंग हो रही है... अगर ऐसा हुआ तो जेल से चल रही जुर्म की हुकूमत पर अब चोट होगी, अपराध में कमी आएगी, हौंसले पस्त होंगे और जेल के अंदर से चल रहा क्राइम सिंडिकेट चकनाचूर होगी... कुख्यात गैंगस्टर अब NIA के निशाने पर हैं जिन्हें कालापानी भेजने की तैयारी हो चुकी है...
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS