Kanjhawala Car Accident Case: Delhi के कंझावला कांड में Anjali के परिवार ने की CBI जांच की मांग
निधि की संदिग्ध कहानी, पहेली बन चुकी सहेली, पुलिस की भटकी हुई थ्योरी और आरोपियों के बदलते बयान... आखिर क्या है कंझावला कांड का सच... रोज नए सीसीटीवी फुटेज और चौंकाने वाले खुलासे इस केस में लगातार हो रहे हैं... दिल्ली का कंझावला हिट एंड रन केस काफी चर्चा में है... इसका सच पूरा हिंदुस्तान जानना चाहता है... कई सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब मिलना बाकी है... पुलिस का दावा है कि वो जल्द चार्जशीट दाखिल कर देगी, उधर गिरफ्तार 5 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है... दिन चढ़ता है और कंझावला कांड से जुड़ा नया सीसीटीवी फुटेज सामने आ जाता है लेकिन सवाल ये है कि अंजलि को न्याय कब मिलेगा... अंजलि की सहेली ने जो खुलासे किए हैं उससे पीड़िता परिवार इत्तेफाक नहीं रखता लेकिन पुलिस इस केस में निधि को अहम कड़ी मान रही है... कंझावला कांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है... स्पेशल सीपी ने दावा किया कि वारदात में 5 नहीं बल्कि 7 लोग शामिल हैं...
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS