वो एक सपना लेकर मायानगरी आई थी... मुंबई में वो अपनी पहचान बनाना चाहती थी... बॉलीवुड फिल्में करके बड़ा नाम बनना चाहती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं... कुछ ख्वाब अधूरे रह जाते हैं और कुछ बॉलीवुड की चकाचौंध में खो जाते हैं... कुछ ऐसा ही हुआ इस कहानी में भी... सावधान हिंदुस्तान में आज बात होगी बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की को स्टार की मर्डर मिस्ट्री की... आज बात कंगना रनौत की नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाली कलाकार की करेंगी... कंगना रनौत के साथ उस लड़की ने फिल्म रज्जो के सेट पर शूटिंग की.... फिल्म हिट हो गई और मॉर्डर से कोस्टार बनीं लड़की को लगा कि उसका सिक्का चल पड़ा है और अब उसे भी दूसरी हीरोइन की तरफ फेम और फिल्मी मिलेंगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था... फैशन, पेज 3 जैसी फिल्मी में कंगना ने अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री की हकीकत दिखाई... कंगना रनौत की तरफ ही छोटे शहर से कृतिका चौधरी भी आई थी लेकिन उसे मुंबई में मिली खौफनाक मौत...
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS