6 फरवरी को हादसे के बाद अफरा तफरी में शाम और शाम से रात हो गई..लेकिन इस हादसे और लापरवाही के जिम्मेदार लोगों तक पुलिस प्रशासन का हाथ नहीं पहुंच पाया था..बताया गया फैक्ट्री मालिकान परिवार सहित गायब हो गए हैं...पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी..जगह जगह नाकाबंदी की गई...फिर खबर आई की हरदा से कुछ दूर सारंगपुर में रात 9 बजे चेकिंग के दौरान इस भयंकर हादसे के तीन जिम्मेदार धर लिए गए..इनमें पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल उसका भाई सोमेश अग्रवाल और इनका सुपरवाइजर रफीक शामिल है..इनके.ड्राइवर अमित प्रजापति को भी हिरासत में ले लिया गया है...बताया जा रहा है कि ये लोग एमपी छोड़कर दूसरे स्टेट में भागने की फिराक में थे...
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS