गोवा के द सोल बनयान ग्रेंड होटल के कमरा नंबर 404 में 7 जनवरी 2024 की रात साढ़े बारह बजे एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ जिसका नाम सूचना सेठ है..आरोप है कि उसने अपने 4 साल के बच्चे जिसे वो साथ गोवा घुमाने लाई थी..के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उम्मीद एक मां से कोई कर ही नही सकता..कहते हैं जानवर भी अपने बच्चों के लिए हर खतरे से जूझ जाते हैं..फिर हम तो इंसान है..और इंसानी रिश्तों में भी मां की ममता का दर्जा सबसे आला है...लेकिन..लेकिन..लेकिन कहा जा रहा है कि सूचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे को पहले कफ सिरप का हैवी डोज़ दे दिया..और बड़े प्यार से लोरी सुनाकर उसे गहरी नींद में सुला दिया...मासूम बच्चा मां के आंचल में खुद को सबसे ज्यादा महफूज महसूस करता है...पर वो बच्चा इतना खुशकिस्मत नहीं था शायद...तभी तो इल्ज़ाम लग रहा है कि सूचना सेठ जो इस बच्चे की अपनी मां थी..उसने तकिये या फिर तौलिये से खुद उसका दम घोंट दिया..जब उस मां को ये अहसास हो गया कि बच्चा मौत के आगोश में समां गया है..तो उसने यहां वहां नजर दौड़ाई कोई कागज नहीं मिला तो उसने टिश्यू पेपर उठाकर उस पर आई लाइनर से लिखा...मेरे बच्चे की कस्टडी को लेकर मेरा हस्बैंड और वकील दबाव बना रहे हैं..मेरा हस्बैंड हिंसक है मैं उसे एक दिन के लिए भी बच्चा नहीं दे सकती...सूचना सेठ ने अपने हाथों से लिखे इस नोट को फिर फाड़ दिया और पास रखी कैंची से अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की..लेकिन शायद उसका इरादा बदल गया या फिर वो ठीक से ये काम नहीं कर पाई..तो उसने..अपने हाथ से निकल रहे खून को रोका एक पट्टी बांधी और मर चुके अपने बच्चे की लाश को बैग में रख कर निकल पड़ी गोवा के होटल से बेंगलुरु के लिए..
116 Episodes
23 Dec 2024
6 MINS
23 Dec 2024
9 MINS
23 Dec 2024
9 MINS
23 Dec 2024
9 MINS
23 Dec 2024
11 MINS
23 Dec 2024
7 MINS