नए साल की दरमियानी रात को एक हादसे ने दिल्ली को झकझोर कर रख दिया... उस रात एक लड़की को मौत की सौगात मिली जब पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था... 72 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और दिल्ली हॉरर केस में लगातार एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं... दिल्ली का कंझावला कांड का सच पूरा देश जानना चाहता है... पुलिस की थ्योरी और कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस बीच नए सीसीटीवी फुटेज और सामने आ चुके हैं... अंजलि के साथ जो सहेली थी उसने जो हकीकत बताई और जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है उसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं... सूत्रों की मानें तो अंजलि की दोस्त ने उस काली रात की पूरी कहानी बताई है... उसने बताया कि स्कूटी और कार की आमने-सामने की टक्कर हुई थी... पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका की दोस्त ने बताया कि जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई जिसकी वजह से किसी को कुछ नही बताया... अंजलि की सहेली ने बताया कि वो घबरा गई थी इसलिए वो घटनास्थल से सीधे घर पहुंची... उसकी दोस्त ने खुलासा किया कि वो दोनों एक साथ होटल में मौजूद थे...दावा ये भी किया जा रहा है कि कि अंजली नशे में थी लेकिन लाइव हिंदुस्तान इस सभी बातों की पुष्टि नहीं करता... वहीं, आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई...
116 Episodes
10 Jan 2025
11 MINS