अभिजीत ने लाश रखवाते हुए बीएमडब्ल्यू कार ना दिखे, इसलिए बाहर की लाइट्स भी ऑफ करा दीं, लेकिन उसे होटल के सीसीटीवी कैमरों का ख्याल नहीं रहा. या फिर यूं कहें कि वो होटल का मालिक तो है, लेकिन चूंकि होटल इस वक्त लीज पर है इसलिए उसकी मनमानी नहीं चली इसके कई घंटे बाद कत्ल का सीसीटीवी की मदद से ही का खुलासा तो हो गया, अभिजीत गिरफ्तार भी हो गया, लेकिन मॉडल की लाश का फिर भी कोई पता नहीं चला...गुरुवार को पुलिस ने पंजाब के पटियाला से लावारिस हालत में पड़ी वो बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद कर ली....
116 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS
23 Dec 2024
8 MINS