Blog About Us

Bambiha Gang History: Lawrence Bishnoi का जानी दुश्मन क्यों है बंबीहा | Neeraj Bawana

उसका नाम था दविंदर.. पंजाब के मोगा ज़िले के बंबीहा गांव में का रहने वाला था वो... साल था 2010 जब वो ग्रेजुऐशन कर रहा था..हर नौजवान लड़के की तरह उसके भी आगे बढ़ने.. कुछ बनने और एक बेहतर मुस्तकबिल को लेकर ख्वाब थे..लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हो गया कि उसकी ज़िंदगी में सब कुछ बदल गया..दरअसल गांव में उस दिन दो गुटों में हाथापाई हो गई और इस दौरान एक शख्स की हत्या कर दी गई..इस मामले मे युवा लड़के दविंदर का भी नाम आ गया..पुलिस ने उसे उठा लिया और जेल भेज दिया...जेल में उस लड़के के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वो अपनी सीधी साधी दुनियां में वापस आने के बदले एक कुख्यात गैंगस्टर बन गया और शुरु की बंबीहा गैंग.. जी हां वही बंबीहा गैंग जिसने राजस्थान के नागौर में कोर्ट के बाहर दिन दहाड़े ताबड़ तोड़ फायरिंग की थी..इस गोलीबारी में कुख्यात लारेंस गैंग का गैंगस्टर संदीप विश्नोई उर्फ सेठी मारा गया था..
116 Episodes
1 5 6 7 8 9 12