WTC के फाइनल में हारी भारत | नंबर 1 तीरंदाज बानी दीपिका कुमारी | यूरो कप में इटली ने ऑस्ट्रिया को हराया
पेरिस में हो रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने गोल्ड मेडल जीता। दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमलिका बारी की टीम ने मिलकर फाइनल में मैक्सिको को हराया। इससे पहले शनिवार को अभिषेक वर्मा ने अमेरिका के क्रिष स्काफ को हराकर कम्पाउंड वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
सुनिए इस हफ्ते खेल जगत की सभी खबरें रत्नाकर पांडेय के साथ |
80 Episodes