भगवान राम जब धरती को छोड़ वैकुंठ गए

भगवान राम जब धरती को छोड़ वैकुंठ गए

इस एपीसोड में हम जानेंगे कि राम जी ने अपना देह कैसे त्यागा? इसमें रंगीली रुचि ने राम जी के देह त्यागने की दो कथाएं बताई है। इस एपीसोड में हमने जाना की राम जी ने अपनी अंगूठी धरती में छोटी सी दरार के अंदर क्यों डाल दी? हनुमान जी नागलोक क्यों गए? वासुकी जी हनुमान जी का इंतजार क्यों कर रहे थे? वह अंगूठियां का पहाड़ क्यों और किसका था? हनुमान जी को राम जी की अंगूठी मिली या नहीं? साधु संत के रूप में राम जी से मिलने कौन आए थे? वे राम जी से अकेले में बात क्यों करना चाहते थे? लक्ष्मण जी से कौन क्रोधित हो गए? लक्ष्मण जी ने अपना देह क्यों और कैसे त्यागा? राम जी को किस चीज का आभास हुआ उन्होंने अपना देह त्याग दिया?
15 Episodes
1 2