क्या आपने कभी सोचा है कि #mahabharat के अंत में पांडवों, जो हमेशा धर्म और सत्य के रास्ते पर चले, उन्हें नरक क्यों दिखाया गया, जबकि अधर्मी कौरवों को स्वर्ग का सुख क्यों मिला? इस #episode में हम इसी सवाल का जवाब ढूंढेंगे। हम जानेंगे कि आखिर युधिष्ठिर को नरक का दर्शन क्यों कराया गया और इसके पीछे कौन से कर्म थे। महाभारत की इस गहरी कथा के माध्यम से हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि क्या वास्तव में अच्छे और बुरे कर्मों का फल वैसा ही मिलता है जैसा हम सोचते हैं। आइए, इस रहस्य को मिलकर सुलझाते हैं।
15 Episodes