नमस्कार,
इस एपिसोड में सुनिए कैसे मेघनाद ने माता सीता का वध करने की धमकी देकर राम की सेना और पवनपुत्र हनुमान को स्तब्ध कर दिया। युद्ध भूमि में मेघनाद की इस चौंकाने वाली घोषणा ने शिविर में सन्नाटा और शोक का माहौल पैदा कर दिया। हनुमान, जो वानर सेना का नेतृत्व कर रहे थे, दुखी और हतप्रभ थे, लेकिन विभीषण ने एक बड़ा रहस्य उजागर किया।
क्या सच में माता सीता का वध हुआ, या यह मेघनाद का एक छल था? अशोक वाटिका में माता सीता की स्थिति क्या है, और क्यों मेघनाद ने युद्ध रोकने और यज्ञ करने का निर्णय लिया? जानिए इन सवालों के जवाब और रामायण के इस रोमांचक अध्याय की पूरी कहानी।
यह hindi podcast/ramayan katha उन सभी के bhakt जनो लिए लिये है जो प्रभु shriram, माता sita और पवनपुत्र hanuman की आराधना करते है और रामायण से जुड़ी stories सुनने में रुचि रखते हैं।
बने रहें रामायण की आगे की कहानी जानने के लिए।
61 Episodes
10 Jan 2025
5 MINS