नमस्कार,
इस एपिसोड में जानिए कैसे पवन पुत्र हनुमान ने समुद्र को पार करके लंका पहुंचकर माता सीता से भेंट की। माता सीता की दयनीय स्थिति को देखकर हनुमान का हृदय द्रवित हो गया और उन्होंने रावण से बदला लेने का प्रण किया। माता सीता ने हनुमान को श्री राम का संदेश देते हुए अपने आशिर्वाद के साथ पहचान के लिए मुद्रिका भी दी।
इस एपिसोड में हनुमान की अद्वितीय वीरता और माता सीता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा की कथा प्रस्तुत की गई है। क्या हनुमान अपनी योजना में सफल होंगे? क्या वे माता सीता को रावण के चंगुल से मुक्त कर पाएंगे? जानने के लिए देखिये “रामायण” का यह नया एपिसोड।
61 Episodes
10 Jan 2025
5 MINS