Blog About Us

दशरथ ने कैकेई के कब और क्यों दिए 2 वरदान?

पिछले episode में हमने सुना कि कैसे मंथरा ने कैकेई के मन में राम के ख़िलाफ़ ज़हर घोला और भरत के लिए एक अतर्कसंगत डर यानी irrational fear उत्पन किया। पर दशरथ ने राम को राजा बनाने का फ़ैसला ले ही लिया था। कैकेई क्या कर सकतीं थीं? तब मंथरा ने उन्हें तिमिध्वज के खिलाफ लड़े युद्ध की याद दिलाई। कि कैसे युवा क्षत्राणी कैकेई ने दशरथ की जान बचाई जिसके बदले में राजा ने उन्हें दो वरदान दिए। यही नहीं, वह वरदान क्या होंगे और उन्हें कैसे माँगना है, दासी मंथरा ने इस बात की भी योजना बनाई। आइए जानतें हैं वह योजना क्या थी, रामायण आज के लिए के इस episode में।
121 Episodes
10 Jan 2025
6 MINS
1 3 4 5 6 7 13