Blog About Us

विश्वामित्र और विशिष्ट की कहानी

विश्वामित्र पहले एक राजा हुआ करते थे। जब वह ऋषि वशिष्ठ के आश्रम पहुँचे तब ऋषि वशिष्ठ ने उनके और उनकी पूरी अक्षौहिणी यानी battalion के लिए एक भोजन आयोजित करने की इच्छा जताई। पर साधारण परिस्थितयों में रहने वाले ऋषि 21870 हाथी तथा सारथी, 65610 घोड़े तथा घुड़सवार और 109350 पैदल सिपाहियों के भोजन की व्यवस्था कैसे कर सकते थे? यही नहीं, उन्होंने आयुर्वेद अनुसार 6 प्रकार के पकवान - जो मीठा, नमकीन, खट्टा, कड़वा और क्षारविशिष्ट यानी alkaline स्वाद उत्पन्न कर सकते थे - कैसे प्रस्तुत किया? और इस प्रकार की प्रस्तुति देख कर राजा विश्वामित्र ने ऋषि वशिष्ठ से क्या माँगा? यह जानने के लिए सुने इस episode को।
121 Episodes
05 Oct 2024
6 MINS
1 3 4 5 6 7 13