Blog About Us

राम और सीता का विवाह।

राम ने जब शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़कर उसे तोड़ा, तब राजा जनक ने राजा दशरथ को राम और सीता का विवाह संम्पन्न करने के लिए मिथिला आने का न्योता दिया। कैसे दशरथ सारे बारातियों को लेकर धूम-धाम से मिथिला पहुँचे? कैसे उन्होंने जनक को, एक वधू के पिता होते हुए भी सम्मानित किया? कैसे इक्ष्वाकु कुल के राजगुरु, वशिष्ठ और वैदेही कुल के राजगुरु शतानन्द ने दोनों परिवारों की मिलनी करवाई? और कैसे विवाह का मुहूर्त निकालते-निकालते राम के बाकी भाइयों का भी विवाह तय हुआ? आए सुनते हैं इस episode में।
121 Episodes
15 Nov 2024
6 MINS
1 3 4 5 6 7 13