Deoria Murder News: Prem Prakash Yadav के घर और खेत की नाप-जोख, BJP MLA ने उठाया कब्जे का मुद्दा
देवरिया हत्याकांड में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के घर राजस्व टीम पहुंची है। जिला और तहसील प्रशासन के अफसर भी मौजूद हैं। टीम प्रेम यादव के दो मंजिला मकान और खेत की नाप-जोख कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्व टीम की जांच में प्रेम और उसके परिवार के नाम उतनी जमीनें नहीं हैं,जितने मौके पर उसने कब्जा कर रखी है।आशंका है कि कुछ देर में प्रेम यादव के घर बुलडोजर पहुंच जाएगा और अवैध कब्जे को ढहाया जा सकता है। गांव में इसे लेकर कोई विवाद न हो, इसे देखते हुए PAC और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
260 Episodes
23 Dec 2024
4 MINS
23 Dec 2024
3 MINS
23 Dec 2024
3 MINS
23 Dec 2024
3 MINS