Blog About Us

Akhilesh Yadav ने Apple iPhone Hacking Alert को लेकर BJP को घेरा

विपक्षी नेताओं को आईफोन पर आया जासूसी के अलर्ट मैसेज को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरा। अखिलेश बोले- ये बड़े दुख की बात है, सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है। मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है। दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं। जासूसी से क्या होगी जब जनता ही बीजेपी सरकार के खिलाफ है।
260 Episodes
1 17 18 19 20 21 26