पेगासस जासूसी विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जांच पैनल की रिपोर्ट पर कर सकता है विचार सुप्रीम कोर्ट इस साल जनवरी में पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर अनधिकृत निगरानी से संबंधित मामले में अदालत द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्तुत अंतरिम जांच रिपोर्ट पर विचार कर सकता है। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति आरवी रवींद्रन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा प्रस्तुत अंतरिम रिपोर्ट पर विचार कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट अंतरिम है क्योंकि मामले के कुछ पहलुओं का विश्लेषण किया जाना बाकी है। समिति अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने या मामले में अंतरिम रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय मांग सकती है। पेगासस विवाद की जांच से पता चला है कि इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, राजनीतिक रणनीतिकारों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, अल्पसंख्यक नेताओं, अनुसूचित जाति के न्यायाधीशों, धार्मिक नेताओं और केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्रमुखों पर किया गया था।
ज्ञानवापी पर आज सु्प्रीम सुनवाई, देश भर की निगाहें टिकीं; हिंदू और मुस्लिम पक्ष रखेंगे अपने-अपने तर्क बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत यानी बनारस कोर्ट शुक्रवार तक इस मामले पर कोई कार्यवाही न करे। वह इस मामले को शुक्रवार को शाम चार बजे से पहले सुनेगा। ऐसा कहते हुए शीर्ष अदालत ने सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ को वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि दीवानी मामले में हिंदू श्रद्धालुओं की ओर से पेश होने वाले मुख्य अधिवक्ता हरी शंकर जैन अस्वस्थ हैं। वकील विष्णु शंकर जैन ने अदालत से शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करने का अनुरोध किया। अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद की प्रबंधन समिति की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने कहा कि विभिन्न मस्जिदों को सील करने के लिए देशभर में कई अर्जियां दायर की गई हैं और वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में वजूखाना के आसपास बने एक तालाब को ध्वस्त करने के लिए अर्जी दाखिल की गई है।Weather Alert: आंधी-तूफान और बारिश से यूपी-बिहार में गर्मी से मिलेगी राहत, राजस्थान में भी बरसेंगे बादल देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में इन दिनो तेज बारिश हो रही है, वहीं उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। तपिश से बेहाल इन इलाकों में अगले दो से पांच दिन में आसमान से राहत बरस सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश तपिश कम कर सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूलभरी आंधी और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में 21 और 22 मई को बारिश की बूंदें तपिश को कम कर सकती हैं। आईएमडी के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप में अगले चार दिनों में आंधी तूफान, गरज चमक के साथ झमाझम भारी बारिश का अनुमान है। असम, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्रों में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की से लेकर मूसलाधार बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को पारा 45 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके अलावा राजस्थान, दक्षिणी पंजाब, दक्षिणी हरियाणा, मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू चलने की संभावना है। आईपीएल 2022 फाइनल की टाइमिंग में बदलाव, साढ़े 7 बजे नहीं रात 8 बजे शुरू होगा मैच इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपहएल 2022 फाइनल मैच की टाइमिंग को लेकर BCCI ने अब बड़ा कदम उठाया है। समापन समारोह के चलते फाइनल मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। फाइनल मैच अब 7:30 बजे के बजाय रात 8 बजे शुरू होगा। मैच से पहले सांस्कृतिक समारोह शाम 6:30 बजे शुरू किया जाएगा। इसके बाद 7:30 बजे टॉस होगा और 30 मिनट बाद मैच शुरू होगा। पिछले तीन साल से आईपीएल में ना तो कोई उद्घाटन और ना ही समापन समारोह हुआ है। हालांकि इस बार बीसीसीआई ने निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आईपीएल 2022 के समापन समारोह के आयोजन के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोलियां भी आमंत्रित की थी। आईपीएल 2022 के लीग मैच 22 मई को समाप्त होने वाले हैं। इसके बाद कोलकाता और अहमदाबाद में प्लेऑफ मुकाबले और क्वालीफायर 1 तथा एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। कोरोना पर चीन के डर से दुनिया में बढ़ रही महंगाई चीन ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सख्त शून्य कोविड नीति लागू की हुई है, लेकिन, उसकी इस नीति से दुनियाभर में आपूर्ति श्रंखला प्रभावित हो रही है और महंगाई बढ़ रही है। भारत में भी बड़े पैमाने पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसका प्रभाव और बढ़ेगा। केयर रेटिंग के आकलन के मुताबिक, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान से विश्व स्तर पर महंगाई में बढ़त दिख रही है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में भी लगभग सभी श्रेणियों में कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आर्थिक मामलों के जानकार योगेंद्र कपूर ने हिन्दुस्तान को बताया कि चीन से पूरी तरह से तैयार माल की आपूर्ति में बड़ी दिक्कत नहीं होगी क्योंकि गलवान घाटी टकराव के बाद पैदा हुई चीन विरोधी भावनाओं की वजह से आपूर्ति अब काफी कम हो गई है। हालांकि, चीन से कच्चे माल की आपूर्ति पर असर होगा। इससे ऑटोमोबाइल और स्मार्टफोन के पार्ट्स, टेलीकॉम-इलेक्ट्रिकल उपकरणों के साथ केमिकल और फर्टिलाइजर के उत्पादन के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति में देरी हो सकती है। ऐसे में इनका उत्पादन प्रभावित होगा और दाम पर भी असर होगा।