हाई कोर्ट से केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, घर-घर राशन योजना रद्द दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मौजूदा स्वरूप को रद्द कर दिया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीन सिंह ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार घर-घर राशन पहुंचाने के लिए दूसरी योजना ला सकती है। लेकिन यह केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनाज से यह योजना नहीं चला सकती है। दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स और दिल्ली राशन डीलर्स यूनियन ने योजना का विरोध करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 1988 रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनाई। बता दें कि रोडरेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की सजा बढ़ाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।
ज्ञानवापी केस के बीच जिला अदालत ने मंजूर की श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका मथुरा की जिला अदालत ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका को स्वीकार कर लिया है। रिविजन के तौर पर करीब दायर इस याचिका पर पिछले करीब डेढ़ साल से सुनवाई चल रही थी। आज जिला जल की अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया। कोर्ट के इस फैसले पर सभी की निगाहें टिकी थीं। अब सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मुकदमे का ट्रायल शुरू होगा। एक जुलाई को इस केस पर अगली सुनवाई होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, जोफ्रा आर्चर इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे मैचजुलाई 2021 में आखिरी प्रोफेशनल मैच खेलने वाले इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस साल वापसी करने के लिए बेताब थे, लेकिन एक बार फिर से उनको चोट ने अपने आगोश में ले लिया है। जोफ्रा आर्चर अब शायद ही इस साल फिट हो पाएंगे, क्योंकि उनको लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और इसे ठीक होने में वक्त लगता है। ऐसे में वे इस सीजन में इंग्लैंड के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। अमिताभ बच्चन- राजेश खन्ना की ”आनंद’ के रीमेक की घोषणा
अमिताभ बच्चन और दिवंगत राजेश खन्ना की फिल्म आनंद की रीमेक बनाने की घोषणा गुरुवार को की गई। इसे सुनकर हिंदी सिनेमा के फैन्स खुश नहीं हैं। एनसी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी फिल्म के नए वर्जन पर काम कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं हुई है। ओरिजिनल फिल्म को 1971 में एनसी सिप्पी ने प्रोड्यूस किया था। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है। इसका डायरेक्टर कौन होगा, यह भी तय होना बाकी है। समीर का कहना है कि आनंद जैसी कहानी नई पीढ़ी को सुनाई जानी चाहिए। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को रीमेक करने के पक्ष में नहीं हैं।