गुरुग्राम में फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट, आंखों में मिर्च झोंक और पिस्टल दिखा कैश ले भागे बदमाश
गुरुग्राम सदर थाने से महज 100 मीटर दूरी पर गुरुग्राम-सोहना रोड पर सोमवार दोपहर को एक निजी एजेंसी की कलेक्शन वैन से बदमाशों ने गन पॉइंट पर दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये की लूट की घटना सामने आई है। बदमाश दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमों ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस की टीमें इस मामले की जांच सहित आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसएनआईवी कंपनी के तीन कर्मचारी कैश वैन लेकर सुबह कलेक्शन के लिए निकले थे। इन्हें अलग-अलग जगहों से कैश एकत्रित करने के बाद दोपहर को सेक्टर-53 स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।
दिल्ली, यूपी और बिहार में कल तक चलेगी लू, परसों से मिल सकती है राहत; जानें अनुमान
दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का कहर जारी है और अप्रैल में ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से लेकर लखनऊ और पटना तक में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार में लू जारी रहेगी। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण यूपी, राजस्थान, ओडिशा और झारखंड में भी मंगलवार तक हीटवेव चलती रहेगी। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हालांकि पहाड़ी राज्यों से कुछ राहत आ सकती है। सोमवार शाम तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है।
शेयर बाजार में हाहाकार, भारी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार गोता लगाते हुए बंद हुआ। आज सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) आज 1172.19 अंकों या फिर 2.01% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 302 अंकों 302 अंकों या 1.73% की गिरावट के साथ 17,173 अंकों पर बंद हुआ है। निफ्टी में आज सबसे ज्यादा नुकसान Infosys को हुआ। कंपनी के शेयर 7.22 नीचे आकर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ NTPC के शेयर 6% तेजी के साथ बंद हुए। अगर हम बात करें BSE की तो वहां भी इंफोसिस को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर 7.27% की गिरावट के साथ बंद हुए। HDFC, HDFC बैंक के शेयरों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। यहां भी NTPC के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। BSE में NTPC के शेयरों 6.11% तेजी देखने को मिली है। बता दें, शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से आज निवेशकों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
आर माधवन के बेटे वेदांत ने Danish Open Swimming में जीता गोल्ड, अक्षय कुमार ने दी बधाई
आर माधवन के बेटे वेदांत ने डैनिश ओपन स्वीमिंग में गोल्ड और सिल्वर जीतकर पूरे देश नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अक्षय कुमार ने ट्वीट करके तारीफ की है। आर माधवन ने ट्वीट करके बेटे की जीत की जानकारी लोगों को दी थी साथ में कोच का शुक्रिया अदा किया था। अक्षय कुमार ने इस ट्वीट को रीट्वीट करके आर माधवन को बधाई दी है। साथ ही उनके बेटे वेदांत की तारीफ भी की है। माधवन ने इंस्टा पर भी इस बारे में जानकारी दी है और इस पर फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके कई फॉलोअर्स ने बधाई दी है। आर माधवन के बेटे वेदांत ने डैनिश ओपन में सिल्वर जीतने के बाद गोल्ड भी अपने नाम कर लिया है। बेटे की जीत पर माधवन काफी खुश हैं और खुशी फैन्स और फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनके ट्वीट पर अक्षय कुमार ने वेदांत की तारीफ की है।
दिल्ली कैपिटल्स का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव, टीम की पुणे टूर में देरी
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपना अगला मैच बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। लेकिन उससे पहले ही टीम को झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद पूरी टीम एक बार फिर से क्वारंटाइन हो गई है। टीम के अंदर कोरोना का मामला सामने आने के बाद पुणे के लिए टीम का आज का दौरा कैंसिल कर दिया गया है। अब आज और कल खिलाड़ियों के रूम के अंदर उनका कोविड टेस्ट होगा। समझा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के एक हरफनमौला खिलाड़ी में बीमारी के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद रैपिड एंटीजन जांच का नतीजा पॉजिटिव आया। मीडिया में जारी खबरों में कहा गया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।