Iss episode mei suniye, Bharat Bandh ka aaj dosara din, Bully Bye App and Sulli Deals ke aroopiyo ko rahat, aur CODA ne jeeta best film ka Oscar award.
भारत बंद का आज दूसरा दिन, पहले दिन प्रभावित रही बैंकिंग और परिवहन सेवाएं
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ”मजदूर विरोधी और किसान विरोधी” करार देते हुए ट्रेड यूनियन के एक समूह ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। आज हड़ताल का दूसरा दिन है। सोमवार को बैंकिंग और परिवहन सेवाओं में आंशिक रूप से व्यवधान हुआ। 48 घंटे का धरना मंगलवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है और इसका असर जारी रहने की संभावना है। ट्रेड यूनियनों ने कई सरकारी नीतियों पर चिंता व्यक्त की है। बंद के पहले दिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में प्रतिक्रिया दर्ज की गई जहां परिवहन और बैंकिंग सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं। केरल में उच्च न्यायालय को सरकारी कर्मचारियों को काम से दूर रहने से रोकने के आदेश जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कोर्ट ने बंद को अवैध बताया। भारत बंद के पहले दिन अधिकांश सरकारी कार्यालय प्रभावित रहे। दक्षिणी राज्यों में सड़कें खाली रहे। राज्य सरकार द्वारा संचालित केएसआरटीसी बसें संचालित नहीं हुईं। टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और निजी बसें भी राज्य भर में सड़कों से दूर रहीं।बुल्ली बाई ऐप और सुल्ली डील्स के आरोपियों को राहत, कोर्ट ने मानवीय आधार पर दी जमानत
दिल्ली की एक अदालत ने ‘बुल्ली बाई’ मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई और ‘सुल्ली डील्स’ ऐप के निर्माता ओंकारेश्वर ठाकुर को मानवीय आधार पर जमानत दे दी। अदालत ने माना कि आरोपी पहली बार अपराधी बने हैं और लगातार जेल में रहना उनके के लिए हानिकारक होगा। अदालत ने आरोपी व्यक्तियों पर सख्त शर्तें लगाई हैं, ताकि वे किसी गवाह को धमका न सकें और किसी भी सबूत को खराब न कर सकें। शर्तों में यह शामिल है कि आरोपी व्यक्ति किसी भी पीड़ित से संपर्क करने, प्रभावित करने, प्रेरित करने का प्रयास नहीं करेगा। आदेश में कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा, जांच अधिकारी को अपना संपर्क विवरण देगा, अपना फोन चालू रखेगा और आईओ को अपनी जगह को बारे में बताएगा। इसमें कहा गया है कि आरोपी देश नहीं छोड़ेंगे और हर तारीख को अदालत के सामने पेश होंगे, जमानत पर रहते हुए एक समान अपराध नहीं करेंगे।PM मोदी के प्रयास से ही खत्म होंगे रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध!
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद से युद्ध लगातार जारी है। दुनिया ने संघर्ष विराम की कई कोशिशें की हैं, लेकिन रूसी आक्रमण लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दोनों देशों के राष्ट्रध्यक्षों सहित दुनिया के अन्य देशों के संपर्क में हैं। भारत लगातार बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालने की पैरवी करता रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर भारत, तुर्की, चीन और इजराइल समेत अन्य देशों के साथ करीबी संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने तुर्की मित्रों के साथ बहुत निकट संपर्क में रहा हूं। इसी तरह मैं भारत के साथ ही कतर, इजरायल, चीन और फ्रांस व जर्मनी के साथ भी करीबी संपर्क में रहा। मेरा विश्वास है कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए परिस्थितियों का निर्माण करने के वास्ते ये सभी प्रयास आवश्यक हैं।’IPL 2022: ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए दीपक हूडा और आयुष बदोनी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का चौथा मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भले ही गुजरात टाइटन्स ने जीत दर्ज की हो, लेकिन ऑरेंज कैप की दौड़ में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के दो बल्लेबाजों को बोलबाला रहा। ये दोनों फ्रेंचाइजी टीमें पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 29 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक हूडा और आयुष बदोनी ने मिलकर स्कोर 116 रनों तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने पचासा ठोका और टॉप-5 रन स्कोरर की लिस्ट में शामिल हो गए। दीपक हूडा और आयुष ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं और इस दौरान महज पांच ही बल्लेबाज पचासा ठोक पाए हैं। फाफ डु प्लेसी 88 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं ईशान किशन 81 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।CODA ने जीता बेस्ट फिल्म का Oscar अवॉर्ड
94वें अकेडमी अवॉर्ड्स के आयोजन के बाद कुछ लोग जहां खुश हैं तो वहीं कुछ उदास। लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित हुई, और अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट भी सामने आ गई है। वहीं इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स विल स्मिथ के विवाद की वजह से भी काफी चर्चा में रहा। बता दें कि एक ओर जहां बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड विल स्मिथ को मिला तो वहीं बेस्ट पिक्चर ‘कोडा’ (CODA) रही। बात फिल्म कोडा की करें तो ये एक परिवार की कहानी है, जो बहरा है। इस पूरे परिवार में सिर्फ 17 साल की रूबी (एमिलिया जोन्स) है, जो बोल सुन सकती है। रूबी के माता-पिता बोल- सुन नहीं सकते हैं और ऐसे में परिवार की पूरी जिम्मेदारी रूबी पर होती है। रूबी अपने परिवार के मछली के बिजनेस में मदद करती हैं और साथ ही साथ अपने सपने की उड़ान भी पूरा करने की कोशिश करती है।