इस एपिसोड में सुनिए, लालू प्रसाद के साले व पूर्व विधायक साधु यादव को 3 साल की कैद, मूसेवाला की हत्या के बाद तिहाड़ जेल में तलाशी, मिला अवैध सामान और कर्नाटक में राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, हिरासत में तीन।
लालू प्रसाद के साले व पूर्व विधायक साधु यादव को 3 साल की कैद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व विधायक साधु यादव को पटना के एमपीएमएलए कोर्ट ने तीन साल के कैद की सुनाई है। गौरतलब है कि ये वही साधु यादव हैं, जिनकी लालू-राबड़ी राज में तूती बोलती थी। लालू के बिहार की सत्ता से बाहर जाने के बाद साधु के साथ बहन व जीजा के साथ रिश्ते बिगड़े तो वे राजनीति में अर्श से फर्श पर आ गए। मूसेवाला की हत्या के बाद तिहाड़ जेल में तलाशी, मिला अवैध सामान पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे बिश्नोई का हाथ होने की खबरों के बाद तिहाज जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खबर है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में जेल अधिकारियों ने कैदी लॉरेंस बिश्नोई की कोठरी में तलाशी ली है। गौरतलब है कि मूसेवाला की रविवार शाम करीब 5.30 बजे बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने चचेरे भाई और एक दोस्त के साथ पंजाब के जवाहरके गांव जा रहे थे। कर्नाटक में राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, हिरासत में तीन कर्नाटक पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह को नाराजगी का सामना करना पड़ा। खबर है कि कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं पर स्याही फेंकी गई। टिकैत का कहना है कि किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने उनपर स्याही फेंकी थी। राजधानी बेंगलुरु में जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ। हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन ने जानकारी दी कि बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में टिकैत पर स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकैत और सिंह कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े वीडियो को लेकर सफाई दे रहे थे। यह स्टिंग ऑपरेशन एक चैनल ने किया था, जिसमें कोडिहल्ली पैसों की मांग करते नजर आ रहे थे। इंग्लैंड से वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया, CA ने लगाई मुहर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया है कि 2022-23 के व्यस्त शेड्यूल में उनकी मेंस और वुमेंस टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां 9 अक्टूबर को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 12 और 14 अक्टूबर को बाकी दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
लाइव पर्फॉर्में के दौरान सिंगर की मौत
मलयालम प्लेबैक सिंगर एडवा बशीर की स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान मौत हो गई। वह शनिवार को केरल में एक लाइव इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। ये खास इवेंट पॉपुलर म्यूजिक ट्रूप Bhima’s Blue Diamond Orchestra की 50वीं एनिवर्सरी पर आयोजित किया गया था। बशीर अपने करियर की शुरुआत में इस ट्रूप का हिस्सा थे और इसी लिए उन्हें भी इस खास सेलिब्रेशन में बुलाया गया था।