इस एपिसोड में सुनिये, जम्मू-कश्मीर के हालात पर आज हाई लेवल बैठक, US में बंदूक खरीदने की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करेंगे: बाइडेन, और अमित शाह ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज।
जम्मू-कश्मीर के हालात पर आज हाई लेवल बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ नई दिल्ली में घाटी के सुरक्षा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। कश्मीर में हाल में हुई आतंकी घटनाओं खासकर लक्षित हत्याओं तथा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्रालय, सेना और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कश्मीर पंडितों की सुरक्षा और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। गृह मंत्रालय कश्मीर के हालात पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। कश्मीर घाटी में गुरुवार को हिंदू बैंककर्मी की गई हत्या के कुछ घंटे बाद ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल सहित शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोभाल और खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग) के प्रमुख सामंत गोयल ने दोपहर बाद करीब एक घंटे तक अमित शाह के साथ उनके नार्थ ब्लॉक कार्यालय में बातचीत की। बैठक की विस्तृत जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की।US में बंदूक खरीदने की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करेंगे: बाइडेन
अमेरिका में बंदूक हिंसा पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें हथियारों पर पाबंदी लगाने की आवश्यकता है। अगर हम ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें खरीदने की कम से कम आयु 18 से बढ़ाकर 21 साल कर देनी चाहिए। उच्च क्षमता वाली मैगजीन्स पर प्रतिबंध लगाना होगा। बैकग्राउंड चेक को मजबूत करेंगे। सुरक्षित भंडारण कानून लाया जाएगा।” बाइडेन ने कहा कि यह किसी का अधिकार छीनने की बात नहीं है। उन्होंने कहा, “यह बच्चों की सुरक्षा के लिए है। यह परिवारों की रक्षा को लेकर है। यह समुदायों की रक्षा के बारे में है। यह स्कूल जाने, किराने की दुकान जाने और बिना शूटिंग के डर के चर्च जाने की हमारी स्वतंत्रता की रक्षा को लेकर है। यह किसी की बंदूकें छीनने की बात नहीं है। हमारा मानना है कि बंदूक मालिकों को जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए।” मुकेश अंबानी से फिर छिन गया एशिया के सबसे बड़े अरबपति का ताज
मुकेश अंबानी से एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े अरबपति का ताज छिन गया है। गुरुवार दोपहर को दुनिया के अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में मुकेश अंबानी गौतम अडानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े अरबपति का ताज वापस पाए थे, लेकिन कुछ घंटों बाद ही अडानी फिर से एशिया के अरबपति नंबर वन बन गए। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक मुकेश अंबानी संपत्ति 3.1 अरब डॉलर तक बढ़ चुकी थी और गौतम अडानी की 1.3 अरब डॉलर घट चुकी थी। इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आए उछाल की वजह से अडानी की भी संपत्ति बढ़ने लगी। शेयर बाजार बंद होने तक मुकेश अंबानी की संपत्ति में कुल उछाल 3.4 अरब डॉलर की हुई, जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 2.7 अरब डॉलर बढ़ गई। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक अडानी का कुल नेटवर्थ 102.5 अरब डॉलर था, और वह पुन: छठे नंबर पर पहुंच गए। जबकि, अंबानी 101.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 7वें स्थान पर आ गए हैं। अमित शाह ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं। काफी समय से वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में अक्षय ने गृह मंत्री अमित शाह के लिए पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। दिल्ली में रखी इस स्क्रीनिंग में अमित शाह का पूरा परिवार और एक्टर अक्षय कुमार भी साथ थे। अमित शाह ने पृथ्वीराज देखने के बाद फिल्म और एक्टर के काम की तारीफ की है। अक्षय ने अमित शाह के साथ फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा कि गृह मंत्री की तरफ से फिल्म को मिली तारीफ को सुनकर वह इमोशनल हैं। अक्षय ने जो फोटो शेयर की है उसमें अमित शाह उनके साथ हैं। दोनों ने एक किताब पकड़ी हुई है जिसपर पृथ्वीराज लिखा है। इस दौरान अक्षय पूरे इंडियन लुक में हैं और उनके चेहरे पर फिल्म को मिली तारीफ के बाद लंबी स्माइल है। फोटो शेयर कर अक्षय ने लिखा, ‘मेरे लिए गर्व और इमोशनल भरी शाम रही। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को सम्राट पृथ्वीराज फिल्म दिखाने का मौका मिला। उनकी हमारी फिल्म के लिए प्रशंसा ने हमारी मेहनत सफल कर दी। थैंक्यू अमित शाह।’
जेम्स एंडरसन ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी टीम अपनी पहली पारी में 132 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड को इतने कम स्कोर पर समेटने में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मैटी पोट्स का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4-4 विकेट झटके। एंडरसन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक नए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अनुभवी तेज गेंदबाज ने मुकाबले की पहली पारी में 16 ओवर में 6 मेडन रखते हुए 66 रन खर्च किए। एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हेडली और एंडरसन क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक 61-61 बार 4-4 विकेट चटका चुके हैं। एंडरसन के पास अब दूसरी पारी में हेडली से आगे निकलने का मौका होगा। एंडरसन और हेडली के अलावा ग्लेन मैक्ग्रा 57 बार, कार्टनी वाल्श 54 बार, डेल स्टेन 43 बार और वकार यूनिस 50 बार 61-61 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।