पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच आज बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच शुक्रवार को होने वाली बैठक में भारत आर्थिक भगोड़ों विजय माल्या एवं नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठा सकता है। भारतीय बैंकों के साथ हजारों करोड़ का घोटाला करने वाले दोनों ब्रिटेन में मौजूद हैं। भारत उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर चुका है, लेकिन वे कानूनी दांवपेंचों का सहारा लेकर अभी तक बचते आ रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि भारत की तरफ से बातचीत में इस मुद्दे को उठाया जा सकता है। भारत यह अनुरोध कर सकता है कि माल्या और नीरव मोदी के जो भी कानूनी मामले लंबित हैं, उनका ब्रिटेन में त्वरित गति से निपटारा हो, ताकि उन्हें जल्द से जल्द भारत को सौंपा जा सके। विजय माल्या और नीरव मोदी की अपीलें ब्रिटेन में कई स्तरों पर खारिज हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी वे प्रत्यर्पण रोकने के लिए नए-नए कानूनी दांवपेंच अपना रहे हैं।कोरोना की चौथी लहर की रफ्तार तीसरी से है कम
दिल्ली में इस समय कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार तीसरी लहर के मुकाबले धीमी नजर आ रही है। हालांकि, कम जांच के बाद भी संक्रमण की ऊंची दर चिंता बढ़ा रही है। तीसरी लहर के दौरान ज्यादा जांच के बाद भी संक्रमण दर कम थी और कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। चौथी लहर की आशंका के बीच रोजाना सामने आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 100 से एक हजार पहुंचने में 16 दिन का समय लगा है। वहीं, पिछले वर्ष दिसंबर में तीसरी लहर के दौरान एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीज आने में 10 दिन का समय लगा था। दिल्ली कोरोना बुलेटिन के अनुसार, पांच अप्रैल से लगातार 100 से अधिक मामले आने शुरू हुए थे, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 1009 तक पहुंच गए। तीसरी लहर में 21 दिसंबर से लगातार 100 से अधिक मरीज सामने आने लगे थे और 30 दिसंबर तक एक दिन में आने वाले मरीजों की संख्या 1313 तक पहुंच गई थी।यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की जल्दबाजी में नहीं है रूस
यूक्रेन-रूस युद्ध लंबा खिंच सकता है। ब्रिटेन के खुफिया अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में यूक्रेन को और अधिक हथियारों और सैन्य सहायता की जरूरत होगी। खुफिया अधिकारियों ने नाम ने छापने की शर्त पर कहा कि मारियुपोल के बाद रूस की नजर अब डोनबास पर है। ऐसे में युद्ध नए चरण में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि रूस बेशक युद्ध जीतने के नजदीक है, लेकिन उसे ऐसा करने की कोई जल्दी नहीं है। मारियुपोल पर कब्जे के बाद रूस, यूक्रेन को आर्थिक रूप से तोड़ सकता है। हालांकि अधिकारियों ने संदेह जताया कि रूस अपने लक्ष्यों को पूरी तरह से कभी हासिल नहीं कर पाएगा। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को पुर्तगाल की संसद को संबोधित किया। जेलेंस्की ने पुर्तगाल से रूसी गैस-तेल के आयात पर प्रतिबध लगाने और युद्ध में मदद करने का आह्वान किया। जेलेंस्की ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यूरोपीय देश रूसी तेल, गैस का बहिष्कार करेंगे। IPL: लगातार 7वां मैच हारी मुंबई इंडियंस की टीम, धोनी की दमदार पारी
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पुराना रूप दिखाते हुए नाबाद 28 रन ठोककर चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिला दी, जबकि मुम्बई को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मुम्बई ने खौफनाक शुरुआत करने के बावजूद तिलक वर्मा की नाबाद 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लेकिन चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन बनाकर जबरदस्त जीत अपने नाम की। धोनी ने जयदेव उनादकट की पारी की आखिरी गेंद पर विजयी चौका मारा। धोनी ने 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। चेन्नई की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत रही। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ की शूटिंग शुरू
हॉलीवुड की कुछ सीरीज ऐसी भी हैं, जिनके लिए भारत में भी तगड़ा क्रेज देखने को मिलता है। इन सीरीज में एक नाम ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ भी है। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन और जोरदार कार चेजिंग सीन्स देखने को मिलते हैं, जो उन्हें खूब पसंद आते हैं। सीरीज की 9 फिल्में रिलीज और हिट हो चुकी हैं और इसके बाद से ही दर्शक इसकी अगली किश्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ का शूट शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी सीरीज के मुख्य एक्टर विन डीजल ने एक पोस्ट में दी है। विन डीजल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा कर बताया कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’को ‘फास्ट एक्स’ के नाम से जाना जाएगा। यूनिवर्सल फिल्म, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रैंचाइज़ी के अंतिम अध्याय की आधी शूटिंग का काम चल रहा है। 19 मई, 2023 को इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।