इस एपिसोड में सुनिये, हैदराबाद में होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, मोदी-शाह सहित सभी दिग्गज होंगे शामिल, शिक्षक की हत्या के बाद घाटी में बदले हालात, 100 से अधिक हिंदू परिवारों ने कश्मीर से किया पलायन, राज्यसभा चुनाव: और हरियाणा-राजस्थान में कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, विधायकों को सुरक्षित जगह भेजने की तैयारी।
हैदराबाद में होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, मोदी-शाह सहित सभी दिग्गज होंगे शामिल भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले माह 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी। कोरोना महामारी का प्रकोप घटने के बाद दिल्ली के बाहर होने वाली भाजपा की यह पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्ता और संगठन के सभी शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे। भावी चुनावी तैयारियों की दृष्टि से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। तेलंगाना में बैठक करना भाजपा की भावी रणनीति का हिस्सा है। इस समय भाजपा का दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा जोर तेलंगाना पर बना हुआ है। वहां पर बीते लोकसभा चुनाव के साथ कुछ उपचुनाव और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भाजपा को काफी सफलता भी मिली थी। ऐसे में पार्टी कर्नाटक के बाद तेलंगाना को दक्षिण भारत में अपना अगला लक्ष्य मानकर काम कर रही है। यही वजह है कि तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण को उसने राज्यसभा में लाने का फैसला भी किया है, ताकि तेलंगाना में पार्टी और ज्यादा जोरदार से काम कर सके। तेलंगाना में भाजपा के बढ़ते कदमों से राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस के नेता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव काफी परेशान हैं और वह लगातार विपक्षी एकता की कोशिशों में लगे हुए हैं।राज्यसभा चुनाव: हरियाणा-राजस्थान में कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, विधायकों को सुरक्षित जगह भेजने की तैयारी हरियाणा और राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है। ऐसे में दोनों राज्यों के पार्टी विधायकों को सुरक्षित जगह भेजने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ में एक रिसार्ट बुक करा लिया गया है। जबकि, राजस्थान के विधायकों को उदयपुर के एक होटल में स्थानांतरित किया जाएगा। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को हरियाणा के विधायकों की दिल्ली में बैठक बुलाई है। ताकि, विधायकों से चर्चा कर उन्हें सुरक्षित जगह भेजा जा सके। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप विश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुलदीप विश्नोई वोट नहीं करते हैं, तो भी कांग्रेस 30 विधायकों के बल पर उम्मीदवार को जिता सकती है। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को यहां उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग और वोट निरस्त कराने की वजह से निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जीत गए थे।शिक्षक की हत्या के बाद घाटी में बदले हालात, 100 से अधिक हिंदू परिवारों ने कश्मीर से किया पलायन: रिपोर्ट कश्मीर घाटी में बढ़ी टारगेट किलिंग की घटनाओं ने सरकार के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। एक समुदाय के नेता ने बुधवार को दावा किया कि कुलगाम में एक हिंदू शिक्षक की हत्या के बाद कम से कम 100 से अधिक हिंदू परिवार कश्मीर से पलायन कर गए हैं। आतंकवादियों ने मंगलवार को श्रीनगर के दक्षिण में स्थित कुलगाम में एक सरकारी स्कूल के बाहर 36 साल की रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बारामूला में एक कश्मीरी पंडित कॉलोनी के अध्यक्ष अवतार कृष्ण भट ने कहा कि मंगलवार से इलाके में रहने वाले 300 परिवारों में से लगभग आधे पलायन कर गए हैं। उन्होंने दावा किया कि कल की हत्या के बाद से वे डर गए थे। हम भी कल तक चले जाएंगे, हम सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें कश्मीर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए कहा था। निवासियों ने दावा किया कि पुलिस ने श्रीनगर के एक इलाके को सील कर दिया है और उन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है जहां कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी रहते हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने परिवारों के पलायन पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया, लेकिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले महीने कश्मीरी पंडितों को आश्वासन दिया था कि उनकी सुरक्षा के लिए उपाय किए जाएंगे।वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, दो मैच खेले जाएंगे अमेरिका में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत अमेरिका में कुछ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा। बुधवार (1 जून) को जारी एक बयान में सीडब्ल्यूआई ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कुछ मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलने हैं। बोर्ड ने कहा, “आठ मैचों की भारत की सफेद गेंद का दौरा अगस्त से फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बैक-टू-बैक टी20 इंटरनेशनल फिक्स्चर के रोमांचक वीकेंड के साथ समाप्त होगा, जो 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।” पहले ये मैच कैरेबियाई सरजमीं पर खेले जाने थे। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा अब 22 जुलाई को शुरू होगा, जबकि दौरे पर आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां बाद में एशिया कप 2022 में भी टीम को खेलना होगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा है, “शुक्रवार, 29 जुलाई को पहला T20I त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाने वाला पहला पुरुष T20I के रूप में ऐतिहासिक होगा। बैक-टू-बैक दूसरे और तीसरे T20I मैचों का स्थान वार्नर पार्क, सेंट किट्स है, जो मुक्ति दिवस और कल्टुरामा अवकाश समारोह के साथ मेल खाता है।”जॉनी डेप ने जीता मानहानि केस, एम्बर हर्ड को देने होंगे 15000000 डॉलर हॉलीवुड सितारों जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच मुकदमे में जूरी सदस्यों ने फैसला सुनाया है और फैसला जॉनी डेप के पक्ष में आया है। एक जूरी ने बुधवार को हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जूरी ने हर्ड का पक्ष सुना, जिसमें कहा गया कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था। जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए। डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था। इस मामले के ट्रायल का टीवी पर लाइव प्रसारण होता था। अब जब फैसला जॉनी डेप के पक्ष में है तो ऐसे में पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन स्टार “कैप्टन जैक स्पैरो” को उम्मीद है कि वह अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से हासिल कर सकेंगे।