नवजोत सिंह सिद्धू फिर अध्यक्ष बनने को डाल रहे दबाव, हाईकमान नहीं दे रहा भाव पंजाब के विधानसभा चुनावों में महज 18 सीटें जीतकर सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस में जल्दी ही बदलावों का दौर शुरू होने वाला है। सीएम रहे चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हार गए थे, जबकि अपने बयानों से चर्चित रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को खुद अमृतसर पूर्व सीट से हार का सामना करना पड़ा था। नतीजों के बाद सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा मांग लिया था। सिद्धू ने एक लाइन में यह लिखकर इस्तीफा दिया था कि जैसे सोनिया गांधी चाहती हैं, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव के अध्याय का ही पटाक्षेप करना चाहेगी, जिसका खामियाजा हार के तौर पर झेलना पड़ा था। भले ही राज्य में विधानसभा चुनाव अब 5 साल बाद होंगे, लेकिन कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए परेशान है। सूबे की 13 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पेच कसे जा रहे हैं और नवजोत सिंह सिद्धू के विकल्प की तलाश चल रही है। फिलहाल पंजाब के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए स्टेट कमिटी की ओर से भेजे गए नामों में सांसद रवनीत बिट्टू और चौधरी संतोख सिंह शामिल हैं। वहीं गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिंदर राजा वड़िंग और सुखजिंदर रंधावा भी इस दौड़ में हैं। अखिलेश यादव ने विधानसभा में बताए विदेश यात्रा के फायदे और योगी पर ली चुटकी उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सत्ता और विपक्ष ने सर्वसम्मति से सतीश महाना को अध्यक्ष चुना। सतीश महाना के स्पीकर के रूप में चुनाव के बाद जहां नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष का आभार जताया और महाना की जमकर तारीफ की। नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी आदित्यनाथ की बातों से खुद को सहमत बताते हुए उनकी सराहना की। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष को उनके संरक्षण की जरूरत होगी। इस दौरान सदन में कई बार हंसी-ठहाके भी गूंजे। लगातार 8 बार के विधायक सतीश महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”जहां आप लगातार एक क्षेत्र से जीतकर आए। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं। स्वभाविक हो वही सदस्य जीतता है जो जनता के बीच लोकप्रिय हो। जनता का उससे प्यार हो। आप जरूर उस जनता के बीच में घुलमिल गए होंगे, जिसकी वजह से जनता ने कभी किसी दूसरे दल के प्रत्याशी की ओर नहीं देखा। आपको लगातार जितवाया। 18वीं विधानसभा में आप भारी बहुमत से जीतकर आए हैं।” वैक्सीन के नाम पर यह डॉक्टर लोगों को लगाता था ‘पानी’, अब ऐसे खुली पोल कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई और पिछले दो सालों में इस खतरनाक वायरस के चलते कई देश तबाही के कगार पर पहुंच गए। इसके बाद कोरोना वैक्सीन ने जब रफ्तार पकड़ी तब जाकर लोगों को कोरोना वायरस से राहत मिली। लेकिन इस बीच कई ऐसे मामले सामने आए जब लोग कोरोना वायरस और वैक्सीन के मानकों के साथ खिलवाड़ करते दिखे। हाल ही में सिंगापुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक डॉक्टर लोगों को कोरोना वैक्सीन की बजाय कुछ और लगता हुआ पकड़ा गया। दरअसल, यह घटना सिंगापुर के एक शहर की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर मेडिकल काउंसिल ने जब इस डॉक्टर को पकड़ा तो उसने खुद अपना जुर्म कबूल किया कि वह लोगों को वैक्सीन की बजाय सलाइन सॉल्यूशन का इंजेक्शन लगाता था। आश्चर्य की बात यह है कि कोरोना के भीषण दौर में भी वह डॉक्टर ऐसा ही करता था। इसका मतलब यह हुआ कि उसने जितने भी लोगों का वैक्सीनेशन किया, वे वैक्सीन की डोज नहीं बल्कि एक प्रकार से पानी की डोज ले रहे थे। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक यह डॉक्टर उन लोगों को कोरोना का फेक सर्टिफिकेट भी देता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डॉक्टर का नाम जिप्सन क्वाह है। इस डॉक्टर को सिंगापुर मेडिकल काउंसिल ने फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। कंगना रनौत के साथ फिल्म करने पर विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब, उनके गुस्से पर ये बोले कंगना रनौत विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ काफी वक्त से कर रही हैं। उन्होंने फिल्म पर कई पोस्ट किए और बॉलीवुड की चुप्पी पर लताड़ भी लगा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि कंगना रनौत विवेक अग्नहोत्री के साथ उनकी फिल्म में काम करने वाली हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ने लोगों के इस सवाल का जवाब दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि कंगना बहुत टैलेंटेड हैं। अब तक तो दोनों को साथ में फिल्म कर लेनी चाहिए थी क्योंकि वह टैलेंट की बहुत कद्र करते हैं। इसके साथ ही विवेक कंगना रनौत के गुस्से पर भी बोले। कंगना और विवेक के साथ काम करने की खबरें बीते दिनों सुर्खियां बन चुकी हैं। अब सिद्धार्थ कानन से बातचीत पर विवेक ने बताया, कंगना बहुत ज्यादा टैलेंटेड है। और उनको पता है कि वह कितनी टैलेंटेड हैं लेकिन वह कितनी टैलेंटेड हैं उनको नहीं पता। घोड़े को नहीं पता होता कि वह कितना तेज दौड़ता है। हमें पता होता है वैसे ही कंगना लंबे रेस की घोड़ी हैं। वह फिल्मों के लिए पैशनेट है। लोग उनको गलत समझ लेते हैं। वह बहुत मासूम हैं। जो लोग बहुत गरम दिखते हैं, वे दरअसल बच्चों जैसे मासूम होते हैं। उनका प्रॉब्लम ये होता है कि उन्हें गलत समझ लिया जाता है। इसलिए उन्हें अपनी आवाज ऊंची करते हैं ताकि लोग उन्हें सुनें। कंगना अगर सुन रही हों तो मैं बताना चाहता हूं कि मैं उनके टैलेंट की बहुत कद्र करता हूं। हां मुझे उनके साथ काम करके खुशी होगी। विराट कोहली आज भी करते हैं डिविलियर्स को मिस, दिया ये बयान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की कप्तानी पिछले साल छोड़ने वाले विराट कोहली आईपीएल 2022 में एक खिलाड़ी के तौर पर आरसीबी का हिस्सा हैं। हालांकि, इस बार उनके साथ एबी डिविलियर्स नहीं हैं, जो करीब 10 साल तक उनके साथ खेले हैं। विराट कोहली इस बात को लेकर अभी भी इमोशनल हैं कि डिविलियर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली का ये भी कहना है कि अगर आरसीबी आने वाले सीजनों में आईपीएल ट्रॉफी जीत जाती है तो उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी नहीं होगी, क्योंकि वे उस समय एबी डिविलियर्स के बारे में सोचेंगे, क्योंकि वे साथ में ट्रॉफी जीतना चाहते थे। एबी डिविलियर्स ने जब आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया था तो इस खबर के मिलने से विराट कोहली हैरान थे। उन्होंने अब इस बारे में आरसीबी से बात करते हुए कहा, “यह बहुत अजीब था, मेरा मतलब है, मुझे स्पष्ट रूप से याद है जब उन्होंने आखिरकार रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। उन्होंने मुझे एक वॉयस नोट भेजा, हम विश्व कप के बाद दुबई से वापस आ रहे थे। जब हम घर वापस जा रहे थे तो मुझे एबी डिविलियर्स का वॉयस नोट मिला। मैंने उसे खोला और जब मैं इसे सुन रहा था, तो मैंने आश्चर्य से अनुष्का की ओर देखा। मेरा चेहरा गिर गया जिस पर उसने सवाल किया, मैंने उसे संदेश और एबी से आवाज नोट दिखाया और उसने कहा, ‘मुझे मत बताओ!’। उसको पता था।”