दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग के नोटिस मिलने के बाद शुक्रवार को जवाब दाखिल कर दिया है। कपिल मिश्रा ने अपने जवाब में कहा है कि मैंने शाहीन बाग मामले में अपनी आम राय दी है और मैंने किसी चुनावी रैली या भाषण में ऐसा कुछ नहीं कहा है। इसलिए मैंने किसी भी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। चार पन्नों के अपने जवाब में कपिल मिश्रा ने अधिकतर अपने पुराने बयानों को ही दोहराया है और उस पर ही अड़े रहे हैं। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने ट्विटर से कपिल मिश्रा के 'हिन्दुस्तान-पाकिस्तान मैच' वाले ट्वीट को डिलीट करने को कहा है। दरअसल, बीजेपी कैंडिडेट कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर 'हिंदुस्तान और पाकिस्तान' का मुकाबला होगा।
12 Episodes
24 Dec 2024
22 MINS