आधुनिक तकनीकी युग में यातायात के कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें सड़क पर नए जमाने की कारें, हवा में उड़ते जहाज, पानी पर चलते जहाज और पटरी पर दौड़ती ट्रेनें शामिल हैं। लेकिन आपने क्या पानी के अंदर चलने वाली ट्रेनों के बारे में सुना है? बात चौंकाने वाली जरूर है कि अब ट्रेनें पानी के अंदर चलेंगी। इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं। जैसे जब ट्रेन पानी में से गुजरेगी तो क्या उसके अंदर पानी नहीं आएगा? पानी के प्रेशर के बीच ट्रेन का बैलेंस कैसे बनेगा? आखिर यह ट्रेन भारत से किस देश को जोड़ेगी? आइए जानते हैं |
106 Episodes