Blog About Us

खेतों की जुताई के लिए किसान ने बना दिया ई-ट्रैक्टर | Electric Tractor

पेट्रोल-डीजन के दाम आसमान छूने के बाद लोग ईंधन वाली गाड़ियों से इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ स्विच कर रहे हैं। टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, पब्लिक बस तक को तो इलेक्ट्रिक व्हीकल में तब्दील कर दिया गया लेकिन किसानों का ट्रैक्टर अब भी महंगे डीजल के रूप में उनकी गाढ़ी कमाई चूस रहा है। इसी को देखने के बाद गुजरात के एक किसान ने ऐसा ट्रैक्टर बना डाला, जिसका खर्च एक घंटे चलाने का सिर्फ एक चिप्स के पैकेट के बराबर है। आइए जानते हैं कि आखिर में इतने कम खर्च में कैसे चलता है यह नए जमाने का ट्रैक्टर?
106 Episodes
1 2 3 11