क्या आप जानते हैं कि इजिप्ट का नायाब मंदिर अबू सिंबल को 1960 में पत्थर दर पत्थर एक स्थान से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया था? विश्व धरोहरों में शामिल इस मंदिर को बचाने के लिए इजिप्ट सरकार ने यूनिस्को से मदद मांगी थी। क्या आप जानते हैं कि पिरामिडो के शहर में अबू सिंबल जैसा नायाब मंदिर किसने बनावाया? आखिर इस मंदिर में सूर्य की रोशनी सिर्फ दो बार ही अंदर क्यों आती है? और इस एक मंदिर को दुनिया के बेहतरीन आर्किटेक्ट ने मिलकर कैसे बचाया? आइए जानते हैंI
106 Episodes
23 Dec 2024
5 MINS