आगे बढ़ने या किसी भी काम को करने के लिए हम सभी को किसी न किसी प्रेरणा स्रोत की जरूरत होती है। पर जब हम कामयाब हो जाते हैं, तब क्या प्रेरणा के स्रोत के प्रति आभार जताते हैं? प्रेरणा, कर्म, सफलता और श्रेय के इसी मुद्दे पर बात कर रहीं हैं लाइफ कोच डॉ. मेधावी जैन, हेल्थ शॉट्स पॉडकास्ट मन की मेधा के इस एपिसोड में।
94 Episodes
10 Jan 2025
7 MINS