स्कूल के उस टीनेजर साथी से लेकर सेलिब्रिटीज तक नशे की श्रृंखला लंबी है। पर हमारी सोसायटी के लिए यह उतना अनजाना नहीं है, जितनी इस पर सनसनी फैलायी जाती है। इससे मुंह मोड़ने की बजाए जरूरत है इसके हमारी जिंदगी में दाखिल होने की प्रक्रिया को समझने की। क्योंकि जब तक इसे समझेंगे नहीं, तब तक इससे बचेंगे नहीं। मन की मेधा के इस एपिसोड में डॉ. मेधावी जैन करवा रहीं हैं नशे से बचने के रास्तों की पहचान।
94 Episodes
23 Dec 2024
8 MINS