10: आपके मूड का आईना है आपकी सोशल मीडिया वॉल | जरूरी है इसे संवारना

10: आपके मूड का आईना है आपकी सोशल मीडिया वॉल | जरूरी है इसे संवारना

कैसी दिखती है आपकी सोशल मीडिया वॉल, कहीं यह दूसरों की नकारात्‍मकता का वॉश बेसिन तो नहीं बन रही है? लाइक, कमेंट के साथ ही एक ट्रोल आर्मी भी है, जो यहां भगदड़ मचाए हुए है। इसके बावजूद हम इसे छोड़ नहीं पाते। तो क्‍यों न इसे संवार लिया जाए और किया जाए क्‍लटर फ्री। मन की मेधा के इस एपिसोड में सीखें कैसे खुद को बचाना है सोशल मीडिया के आक्रांताओं से। 
94 Episodes
1 8 9 10