Blog About Us

मन की मेधा, एपिसोड-29 | जरूरी है बड़े होने और अहंकारी होने के फर्क को समझना

निश्चित रूप से जब हम आगे बढ़ते हैं, तरक्‍की करते हैं, थोड़ा और ऊंचा उठते हैं, तो हमारे व्‍यवहार में परिवर्तन आता ही है। पर ऊंचा उठने का यह परिवर्तन कब अहंकार में बदल जाता है, हमें पता ही नहीं चलता। बड़े होने और अहंकारी होने के इसी फर्क के बीच की सीमा रेखा को लक्षित कर रहीं हैं डॉ. मेधावी जैन। हेल्‍थशॉट्स हिंदी पॉडकास्‍ट मन की मेधा के इस एपिसोड में ।
94 Episodes
1 4 5 6 7 8 10