मन की मेधा, एपिसोड-28 | क्‍यों जरूरी है जिम्‍मेदारियों से एक छोटा सा ब्रेक

मन की मेधा, एपिसोड-28 | क्‍यों जरूरी है जिम्‍मेदारियों से एक छोटा सा ब्रेक

हम में से बहुतों को लगता है कि हम यहां नहीं होंगे, तो काम का कितना नुकसान होगा, घर कौन संभालेगा या परिवार का ध्‍यान कौन रखेगा! अगर आपको भी ये मुगालता है तो एक छोटा सा ब्रेक लीजिए और कहीं घूमकर आइए। क्‍यों है यह जरूरी मन की मेधा के इस एपिसोड में डॉ. मेधावी जैन बता रहीं हैं इस बारे में विस्‍तार से।
94 Episodes
1 2 3 4 10