आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खों से कैसे खुद को स्वस्थ और पेट को मस्त रखे | Tips to stay healthy during vacation
धिकांश लोग गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों पर ठंडी का आनंद लेने जाते हैं, जिससे उनका शरीरीय तापमान भी कम होता है। यात्रा के दौरान यदि बच्चे या बुजुर्ग साथ हों, तो हमें उनकी देखभाल और अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है, जैसे कपड़े, आहार, पानी, और स्वास्थ्य की देखरेख करनी पड़ती है।
इस एपिसोड में, जयंती रंगनाथन, हिंदुस्तान की एग्जीक्यूटिव एडिटर, और डॉ. रेनू बत्रा ने बताया कि खुले पानी, जंक फूड, और अनुपयोगी आहार से बचने के लिए अपने साथ भरपूर सामग्री रखें साथ ही उल्टी, मितली, गैस, या कब्ज में सहायक होने वाली हींग, हरड़, अमला, त्रिफला, अश्वगंधा जैसी कई गोलियां और चूर्णों को भी साथ रखें।
99 Episodes
23 Dec 2024
11 MINS
23 Dec 2024
10 MINS