मौसमी फल-सब्जी और विरुद्ध आहार की जानकारी | Importance of seasonal vegetables: Avoid stomach issues, anti-diet
जाती हुई गर्मी और आता हुआ बरसात का मौसम सेहत पर बुरा असर डालता है। इससे कई बीमारियाँ हो सकती हैं। अपने आहार-विहार का ध्यान रखें और विरुद्धाहार से बचें। बदलते मौसम में खाने के लिए फलों और सब्जियों की जांच करें और भूख से कम सेवन करे। इस एपिसोड में हम हिंदुस्तान की एग्जीक्यूटिव एडिटर जयंती रंगनाथन को सुनेंगे डॉ रेनू बत्रा से बातचीत करते हुए जो NDMC के आयुष विभाग में सलाहकार के तौर पर नियुक्त है।
99 Episodes
22 Dec 2024
20 MINS