40: चेहरे का पक्षाघात या बेल्स पाल्सी: यह क्या है? इसे कौन प्राप्त करता है? देखने के लिए जोखिम कारक और लक्षण
सर्दियों में होने वाले रोगों में से एक बेल्स पाल्सी या फेशियल पैरालिसिस भी है। बेल्स पाल्सी एक ऐसी स्थिति है, जो चेहरे में मांसपेशियों को कमजोर कर देती है। यह वायरल इंफेक्शन या उसके बाद भी हो सकती है। मरीज में इस तरह का कोई लक्षण या हिस्ट्री नहीं होने के बावजूद भी यह समस्या पैदा हो सकती है। इस एपिसोड में इंदिरा राठौर और नेहा सेमवाल इसी गंभीर बीमारी पर चर्चा करने वाले हैं, जिसका समय रहते अगर इलाज न हो तो यह आपकी जान जोखिम में डाल सकती है।
99 Episodes