दुनियाभर में मास्टरबेशन पर हुए सबसे बड़े सर्वे के की रिपोर्ट ये दावा करती है कि US, UK और जर्मनी के तकरीबन 92% पुरुष मास्टरबेट करते हैं…फीमेल्स में ये आंकड़ा घटकर 78% के आसपास है। हालांकि इंडिया में ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जाना बहुत मुश्किल नहीं है कि युवा इसे करते भी हैं और इससे जुड़ें कई तरह के सवालों के कारण परेशान भी हैं तो चलिए आज बात करते हैं कि साइंस मास्टरबेशन को लेकर क्या कहता है… क्या ये सही है या गलत?
50 Episodes
25 Dec 2024
9 MINS