हाल ही में आई फिल्म OMG-2 की कहानी भी कुछ ऐसी ही है… एक लड़का जिसके प्राइवेट पार्ट के साइज को लेकर दोस्त खूब चिढ़ाते हैं… क्योंकि बच्चा किसी से खुलकर बात नहीं कर पाता, क्या सही है क्या गलत…और इस बात का फायदा उठाते हैं वो लोग जो मुनाफे के लिए उसे बेकार सलाह और दवाइयां पकड़ा देते हैं… जिससे उसकी जान पर बन आती है... आज का वीडियो खासतौर पर लड़कों के लिए जो टीनएज में होने वाले बदलावों को लेकर बहुत परेशान रहते हैं
50 Episodes
26 Dec 2024
9 MINS