डैंड्रफ से छुटाकारा पाने के लिए सबसे आसान उपाय जो हमारे दिमाग में आता है वो है एंटी डैंड्रफ शैंपू… यही कारण है कि आज लगभर हर बड़ा शैंपू ब्रांड का एंटी डैंड्रफ शैंपू वेरिएंट बाजार में देखने को मिल जाएगा… एडस में भी देखने को मिलता है कि ये शैंपू आपकी स्कैल्प से डैंड्रक को धो डालते हैं लेकिन सवाल ये है कि ये फिर बार-बार वापस क्यों आ जाता है?
50 Episodes
26 Dec 2024
9 MINS