अगर आपके पीरियड्स रेग्यूलर नहीं है तो इस बात की बहुत बड़ी संभावना है कि आपको प्रेग्नेंट होने के लिए दिक्कतों को सामना करना पड़े। पीरियड्स रेग्यूलर न होना, साइकल बहुत छोटा या बड़ी होना, हेवी ब्लीडिंग या सिर्फ1-2 दिन हल्की भूरे रंग की ब्लीडिंग वगैरह-वगैरह ये कुछ ऐसी बाते हैं जिनपर ज्यादातर ध्यान नहीं दिया जाता… माएं या घर की दूसरी बड़ी महिलाएं कह देती हैं कि शादी हो जाने दो सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है… बल्कि उम्र के साथ बात बिगड़ने लगती हैं और जब आप फैमली प्लान करने के बारे में सोचती हैं तक आपको कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स के सप्राइज मिलते हैं.पूरी जानकारी सुनिए हमारे इस एपिसोड में।
50 Episodes
22 Nov 2024
9 MINS